The world of extra ordinary progress

Download Catalog
Spray Pumps

कार्यविधि :

पिस्टन असेम्बली को अच्छी तरह से हेंडल चलाकर आइलिंग करें | ताकि पम्प सरलता से चले, टैंक के ढक्कन को हटाकर जाली द्वारा ही छानकर केमिकल को डालें और फिर ढक्कन लगा दें | टैंक में 15 लीटर से अधिक द्रव्य न भरें अन्यथा वह छलकेगा | टैंक को पीठ पर रख कर दोनों पट्टियों को कंधो पर से डालकर फ्रेम के हुक में लगायें | टैंक को पीठ पर ज्यादा से ज्यादा ऊँचाई पर रखे | दायें या बाएँ हाथ से हेंडल का उपयोग करें तथा दुसरे हाथ से पाइप द्वारा छिडकाव करें | पम्प को शुरुआत में 10 से 11 बार चलाने पर ही प्रेशर बनेगा |

सावधानियां :

  1. स्प्रेयर ठीक तरह से कमर पर लगाना चाहिये
  2. पम्प को केवल पानी द्वारा चलाकर लीकेज चेक करे
  3. कार्य करते समय हमेशा दस्ताने, चश्मा एवं मास्क पहने
  4. हवा की दिशा में स्प्रे करें
  5. उपयोग के बाद पम्प को साफ़ कर ठंडी व सूखी जगह में रखें
  6. स्प्रे केमिकल को हाथ न लगायें
  7. स्प्रेयर को कभी भी नदी, तालाब व नहर में साफ़ न करें
  8. स्प्रे करते समय बच्चो को दूर रखें

Our Brands: 3 logos same as shown in the home image. \

 

Powered By Beyond Key Beyond Key