पिस्टन असेम्बली को अच्छी तरह से हेंडल चलाकर आइलिंग करें | ताकि पम्प सरलता से चले, टैंक के ढक्कन को हटाकर जाली द्वारा ही छानकर केमिकल को डालें और फिर ढक्कन लगा दें | टैंक में 15 लीटर से अधिक द्रव्य न भरें अन्यथा वह छलकेगा | टैंक को पीठ पर रख कर दोनों पट्टियों को कंधो पर से डालकर फ्रेम के हुक में लगायें | टैंक को पीठ पर ज्यादा से ज्यादा ऊँचाई पर रखे | दायें या बाएँ हाथ से हेंडल का उपयोग करें तथा दुसरे हाथ से पाइप द्वारा छिडकाव करें | पम्प को शुरुआत में 10 से 11 बार चलाने पर ही प्रेशर बनेगा |
Our Brands: 3 logos same as shown in the home image. \